प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार का दौरा कर सकते हैं : केंद्रीय पंचायती राज मंत्री

0
pm-modi-bihar-visit-

पटना,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में ‘पंचायती राज दिवस’ के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे। केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंचायती राज विभाग का प्रभार संभाल रहे जद (यू) नेता प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जहां बिहार में राजग के नेताओं ने प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मधुबनी के अधिकारियों से बातचीत की। मधुबनी उत्तर बिहार का वह जिला है जहां प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का कार्यक्रम है।

सिंह ने कहा, ‘‘पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा ऐतिहासिक होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरे का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकता के बारे में राजनीतिक संदेश भेजने के लिए किया जा रहा है, सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

मुंगेर के सांसद ने कहा, ‘‘कृपया अपना एजेंडा चलाने की कोशिश न करें। प्रधानमंत्री आपकी ‘स्क्रिप्ट’ नहीं पढ़ेंगे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *