हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ाई गई

0
jahangirpuri_1680682048

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है जिसे देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर, त्वरित कार्रवाई बल(आरएएफ) की इकाइयों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *