भुवनेश्वर, 10 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि उनकी सरकार गृह विभाग के 12,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन 20 साइबर पुलिस थाने स्थापित करने की भी योजना बना रहा है।
माझी ने यह बात बुधवार रात नयी दिल्ली से लौटने के बाद यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन की मेजबानी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि शाह के साथ बैठक में राज्य में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।
माझी ने बताया कि बैठक में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की गई, साथ ही उन्होंने शाह को बताया कि राज्य सरकार 20 साइबर पुलिस थाने स्थापित करने और हर पुलिस थाने में ‘क्राइम सीन ऑफिसर’ का पद सृजित करने की योजना बना रही है।
माझी ने कहा कि गृह मंत्री ने राज्य सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही गृह विभाग में 12,000 रिक्त पदों को भरेगी, जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ओडिशा स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स’ (ओएसएसएफ) में 3003 रिक्तियां, ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) में 3000 पद, 2000 यातायात कर्मियों की, 5000 होमगार्ड की, लोक अभियोजन निदेशालय में 267 और राज्य फॉरेंसिक विज्ञान विभाग में 254 रिक्तियां हैं।
माझी ने ये घोषणा ऐसे वक्त में की है जब विपक्षी दल कांग्रेस पिछले वर्ष जून में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का लगातार आरोप लगा रहा है।