‘बेटी बढ़ाओ’ महिला सशक्तीकरण की यात्रा का अगला कदम है: रेखा गुप्ता

0
22_03_2025-rekha_gupta_23904379

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि लड़कियों को सुरक्षा व शिक्षा देने से आगे बढ़कर उन्हें सक्रिय रूप से सक्षम व उन्नत बनाने का समय आ गया है।

इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में “समन्वय: 100 साल की विरासत का जश्न” कार्यक्रम में उन्होंने महिला सशक्तीकरण की यात्रा में अगले कदम के रूप में “बेटी बढ़ाओ” वाक्यांश के साथ काम करने का आह्वान किया।

गुप्ता ने कार्यक्रम में सैकड़ों युवतियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने बेटी बचाओ से बेटी पढ़ाओ तक की यात्रा पूरी कर ली है और अब बेटी बढ़ाओ का समय आ गया है। हमारी माताओं ने हमें सुरक्षा दी और शिक्षित किया – अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ने और चमक बिखेरने में लड़कियों की अगली पीढ़ी की मदद करें।”

अपने छात्र नेतृत्व के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं डीयूएसयू अध्यक्ष थी, तब डीयू ने 1996 में सभी कॉलेजों के लिए एक समान प्रवेश फॉर्म पेश किया था। डीयू में छात्र, शिक्षक और प्रशासक एक साथ काम करते हैं और इस संस्कृति ने इसे देश और दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में से एक बना दिया है।”

गुप्ता ने महिला नेताओं को आकार देने में दिल्ली विश्वविद्यालय की विरासत पर अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *