पूरन और मार्श की आतिशी पारियो से केकेआर के खिलाफ लखनऊ का विशाल स्कोर

0
ipl_60baca107d503edcbb56c650fb8b78eb

कोलकाता, आठ अप्रैल (भाषा) मिचेल मार्श के पांच मैचों में चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 238 रन बनाये ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई लखनऊ टीम के लिये 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम और मार्श ने 62 गेंद में 99 रन की सलामी साझेदारी की । माक्ररम ने 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाये ।

वहीं मार्श ने 48 गेंद में 81 रन बनाये जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे । पूरन ने 36 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 87 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को आईपीएल में उसके दूसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया ।

त्रिनिदाद के इस खब्बू बल्लेबाज ने हर्षित राणा को 17वें ओवर में दो गगनभेदी छक्के जड़े और इस पारी के दम पर आरेंज कैप की दौड़ में मार्श को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए ।

दस ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन था । इसके बाद अगले दस ओवर में 143 रन बने ।

लखनऊ के शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाजों ने योगदान दिया । माक्ररम ने जहां बड़े स्कोर की नींव रखी, वहीं मार्श की निरंतरता और पूरन की आतिशी पारी ने केकेआर को उसके ही गढ में बेबस साबित कर दिया ।

माक्ररम ने मोईन अली की जगह खेल रहे स्पेंसर जॉनसन के दूसरे ओवर में 18 रन निकाले । उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा । चार ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 38 रन था ।

केकेआर के लिये वैभव अरोड़ा ने पहले दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला ।

पांचवें ओवर में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वरूण चक्रवर्ती को गेंद सौंपी जिन्होंने पहले तीन ओवर में सिर्फ 16 रन दिये लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी ।

राणा ने आखिरकार 11वें ओवर में आफ कटर पर माक्ररम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा ।

केकेआर को इससे भी राहत नहीं मिली क्योंकि पूरन आक्रामक तेवर लेकर ही उतरे थे । उन्होंने अपना तीसरा आईपीएल अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में पूरा किया ।

मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 30 गेंद में 71 रन जोड़े । पूरन ने वरूण को 14वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया ।

बीच के ओवरों में 11वें से 15वें ओवर के बीच लखनऊ ने 75 रन बनाये । केकेआर के गेंदबाजों को पिच से कोई सहायता नहीं मिली ।

वरूण ने चार ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया जबकि जॉनसन ने तीन ओवर में 46 रन दे डाले । सुनील नारायण ने भी तीन ओवर में 33 रन दे दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिली ।

अरोड़ा ने चार ओवर में 35 रन दिये । आंद्रे रसेल को 16वें ओवर में गेंद सौंपी गई जबकि वह आम तौर पर साझेदारियां तोड़ने में माहिर हैं । उस समय तक लखनऊ ने 170 रन बना लिये थे और 200 के पार आसानी से पहुंच गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *