चंडीगढ़, 24 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया है।
सैनी ने ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के तहत रविवार को सिरसा जिले के डबवाली में ‘युवा मैराथन’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि युवा देश की राष्ट्रीय संपत्ति हैं और यदि वे नशे की गिरफ्त में आ गए तो इससे विकास की गति प्रभावित होगी।
यह हाफ मैराथन पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर श्रेणियों में आयोजित की गई थी।
सैनी ने कहा कि हरियाणा में अब तक 3,350 गांवों और 876 वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नशा युवाओं की ऊर्जा को नकारात्मक दिशा में मोड़ देता है। इससे कई परिवार प्रभावित होते हैं और उनके सपने चकनाचूर हो जाते हैं। इसका व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।’’
उन्होंने कहा कि पंचकूला से पलवल और सिरसा से फरीदाबाद तक जागरूकता रैलियां, स्कूलों और कॉलेजों में कार्यशालाएं तथा पंचायत स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सैनी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि राज्य में 162 नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र स्थापित किए गए हैं, साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ‘नशा मुक्ति वार्ड’ और 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में ‘नशा मुक्ति केंद्र’ भी स्थापित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों और सरपंचों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि उनके क्षेत्र में एक भी व्यक्ति नशे का आदी न बने।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हरियाणा में स्कूल, विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर ‘धाकड़’ कार्यक्रम भी शुरू किया है।’’
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला और राज्य स्तर पर मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ स्थापित किए गए हैं।