अहमदाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) को नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा और जिला अध्यक्षों को अधिक राजनीतिक ताकत देकर हर गांव, मंडल व बूथ तक पहुंचने का प्रयास होगा।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत चुनौती देगी और आने वाले चुनावों में जीत हासिल करेगी।
पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के स्थल के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस कार्य समिति की यह बैठक और कल होने वाला अधिवेशन नई इबारत लिखेगा…गुजरात वो सरजमीं है जहां कांग्रेस की जड़ें बहुत मजबूत हैं। आज देश में लोगों की आवाज, विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है, इसमें कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है।”
उन्होंने कहा कि यहां से जो संदेश निकलेगा वह पूरे देश में जाएगा ।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मिलकर भाजपा और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को संसद के बाहर व भीतर चुनौती देंगे।
पायलट का कहना था कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी के समक्ष चुनौतियों और दलित, आदिवासियों एवं पिछड़ों को पार्टी में कैसे और स्थान मिलेगा, इस पर चर्चा की गई है।
उनका कहना था, “यह बात सही है कि पिछले कुछ चुनाव गुजरात में हम हारे हैं, लेकिन प्रदेश में पार्टी की जड़ें बहुत मजबूत हैं। तमाम मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने का काम हमें करना होगा और अधिवेशन से इस प्रयास को मजबूती मिलेगी, यह मेरा मानना है। “
उन्होंने कहा , “जैसा कि हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 2025 संगठन का साल होगा। ऐसे में जिला अध्यक्ष एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। राहुल जी की ऐसी मंशा है, खरगे जी का निर्देश है कि इसको (जिला अध्यक्षों को) नए स्वरूप में ढाला जाए।”
पायलट ने बताया कि, “कांग्रेस नेतृत्व की सोच है कि जिला अध्यक्षों को और राजनीतिक ताकत देनी है और जवाबदही व जिम्मेदारी तय करनी है। “
उन्होंने कहा कि जिला इकाइयों को सशक्त बनाकर कांग्रेस हर गांव, मंडल और बूथ तक पहुंचना चाहती है।
पायलट ने कहा, “इस अधिवेशन के माध्यम से हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा का नया संचार करने जा रहे हैं।”