बीजिंग, सात अप्रैल (एपी) चीन ने सोमवार को आरोप लगाया कि अमेरिका शुल्क (टैरिफ) लगाने के साथ मनमानापन कर रहा है और आर्थिक धौंस दिखा रहा है।
विदेश मामलों के प्रवक्ता लिन जियान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नियमों पर अमेरिका को प्राथमिकता देना एकपक्षवाद, संरक्षणवाद और आर्थिक धौंस दिखाने का एक विशुद्ध कृत्य है।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह व्यापक टैरिफ की घोषणा की और चीन और अन्य सरकारों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
लिन ने कहा कि नए शुल्क ने वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति शृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचाया है और दुनिया की आर्थिक सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।