फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा), सात अप्रैल (एपी) स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के चार मैच में तीसरी बार गोल किया जिससे इंटर मियामी ने रविवार को यहां टोरंटो एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका।
इंटर मियामी से जुड़ने के बाद मेस्सी का यह सभी प्रतियोगिताओं में 40वां गोल है जो फ्रेंचाइजी की ओर से रिकॉर्ड है। मेस्सी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागा।
मेस्सी के गोल से तीन मिनट पहले फेडेरिको बर्नारडेची ने टोरंटो की टीम को बढ़त दिलाई थी।
इंटर मियामी की टीम छह मैच में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि कोलंबस की टीम ने 15 अंक के साथ शीर्ष पर एक अंक की बढ़त बना रखी है। कोलंबस ने हालांकि इंटर मियामी से एक मैच अधिक खेला है।