भोपाल, छह अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम गरीब मुसलमानों का कल्याण सुनिश्चित करेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया था।
चौहान ने रायसेन जिले के खंडेरा में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने और एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मुस्लिम भाइयों और बहनों के कल्याण के लिए है। यदि इसका (संशोधन का) सही तरीके से उपयोग किया जाए तो पूरे वक्फ बोर्ड का इस्तेमाल गरीब मुस्लिम भाइयों और बहनों के कल्याण के लिए किया जा सकता है।’’
चौहान ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में ‘‘विकास का महायज्ञ चल रहा है।’’
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव में बैठक करके विकास का खाका तैयार करूंगा। मैं पदयात्रा करके ‘जन जागरण’ करूंगा, क्योंकि जनता का सहयोग जरूरी है। हम जनता से चर्चा करेंगे और उसके अनुसार विकास कार्य करेंगे।’’
चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत काल में भाजपा का ‘विकसित भारत’ बनाने का संकल्प है।