केरल के नेता एम ए बेबी को माकपा का महासचिव चुना गया

0
1200-675-23902215-792-23902215-1743925592325

मदुरै, छह अप्रैल (भाषा) केरल के पूर्व मंत्री एम. ए. बेबी को रविवार को माकपा के 24वें अधिवेशन में पार्टी का महासचिव चुना गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने इस पद के लिए ‘ऑल इंडिया किसान सभा’ (एआईकेएस) के अध्यक्ष अशोक धावले का समर्थन किया था।

वर्ष 1954 में केरल के प्रक्कुलम में पी एम अलेक्जेंडर और लिली अलेक्जेंडर के घर जन्मे बेबी स्कूल के दिनों में ‘केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन’ में शामिल हो गए थे। केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन का नाम बाद में ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ कर दिया गया था।

वह 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

बेबी 2012 से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। पिछले साल सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद रिक्त हो गया था, जिसके बाद प्रकाश करात ने अंतरिम समन्वयक का पद संभाला। माकपा का 24वां अधिवेशन दो अप्रैल को शुरू हुआ था और रविवार को समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *