भविष्य को संभालने की कोशिश करने से पहले हमें सहजता और स्थिरता प्राप्त करना होगी। अगर हमने इन्हें पा लिया तो सब कुछ हमारी क्षमताओं के मुताबिक होने लगेगा। भविष्य अगर अंधेरा है तो एक असीम संभावना भी है।
अपने भविष्य को गढऩे के कई तरीके हैं। भविष्य वह चीज हैए जिसका कोई अस्तित्व नहीं होता। हमारे अनुभव में इसका अस्तित्व नहीं हैए पर यह एक संभावना की तरह है। कुछ लोग अपनी मजबूरियों के अनुसार अपने भविष्य की योजना बनाते हैंए जबकि कुछ लोग अपना भविष्य सोच.समझ करए सचेतन हो कर तय करते हैंए तो कुछ लोग अपना भविष्य बिना सोचे.समझे तय कर लेते हैं।
लेकिन हम अपने जीवन के साथ क्या करना चाहते हैंए यह पूरे होशो.हवास में सचेतन तरीके से तय करना सबसे अहम है। आप जागरूक होकर जो भी चुनेंगेए वह निश्चित रूप से फल देगा। आप क्या चुनते हैं यह अहम नहीं हैए अहम यह है कि आप जो भी चुनते हैंए उसके पीछे अपनी जिंदगी लगा देते हैंए आप उसमें खुद को झोंकने के लिए तैयार रहते हैं। यानी एक तरह से जिस भविष्य का फिलहाल अस्तित्व नहीं हैए आप एक योजना के तहत उसे एक सचाई में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
एक तरीका यह है कि आप एक बीज बो कर भविष्य में उसके फलने का इंतजार कर सकते हैं। दूसरा तरीका है कि अपने भविष्य को आप खुद गढ़ सकते हैं या फिर और भी तरीके हैंए जैसे आप एक सही नाव में बैठ जाएंए और खुद को हवा के रुख पर छोड़ दें। जब हवा अनुकूल होगी तो यह वहां खुद चली जाएगी जहां इसे जाना होगा।
अपने भविष्य को चुनने के ये तमाम तरीके हैं। लेकिन आपको एक बात समझनी जरूरी है कि यहां आप उस चीज को संभालने की कोशिश नहीं कर रहे हैंए जो अभी मौजूद हैए बल्कि उस चीज को संभालने की कोशिश कर रहे हैंए जो अभी है ही नहीं। आप उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैंए जो अभी होनी है।
तो भविष्य भी कुछ ऐसी ही चीज है। आपने अपनी हाथ की लकीरों को बहुत बार पढ़ा या पढ़वाया होगाए बहुत बार आपने ग्रह.नक्षत्रों की गणना और चाल जानने की कोशिश की होगीए बहुत बार आपने अपनी जन्मकुंडली पर विशेषज्ञों से सलाह ली होगीए पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप अपने भविष्य के बारे में अभी भी कुछ नहीं जानतेए उसे लेकर अंधेरे में हैं और जीने की एकमात्र वजह भी यही है कि आप नहीं जानते कि अगले पल में क्या होने वाला हैए इसीलिए यह जीवन जीने लायक है।
तो भविष्य एक तरह से अंधेरा है। मैं यह नहीं कह रहा कि अंधेरा कोई खराब या नकारात्मक चीज है। अंधेरा एक अनंत और असीम संभावना हैए इसलिए आप इसके साथ जो चाहें कर सकते हैं। पर इसके साथ कुछ भी करने के लिए आपको अपने अंदर स्थिर और संतुलन होना जरूरी है।
हो सकता है कि आप बुद्धिमानए पढ़े.लिखे और काबिल होंए लेकिन आपमें अगर संतुलन नहीं है और आप विचलित हो रहे हैं तो आप एक बहुत बड़ी त्रासदी साबित होंगे। अगर आप थोड़े बेवकूफ हैं तो आप कम खतरनाक हैंए क्योंकि बुद्धि या समझ आपको मनचाहा करने के लिए उकसाती है। अकसर हम चाहते हैं कि वाहन तेज चलेए लेकिन अगर यह टकराता है या दुर्घटनाग्रस्त होता है तो हादसे का स्वरूप भी बड़ा होता है। आपने यह तो सुना ही होगा. श्तुम जितना ऊपर जाओगेए गिरने पर तुम्हें उतनी चोट लगेगी।
आपकी बुद्धिमानीए काबिलियतए और क्षमता बर्बादी से आपका बचाव नहीं करतीए बल्कि आपका संतुलन ही आपको बर्बादी से बचाता है। इसीलिए जब पतंजलि से योग के तीसरे अंगए यानी आसन के बारे में पूछा गयाए तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहाए स्थिरंए सुखंए आसनम।
जिसका मतलब हैए जिसमें सुख हो और स्थिरता मिलती होए वही आसन है। आराम का मतलब है कि आप चैन से या सहज हैं और स्थिर हैं। अगर आपके जीवन में ये दो चीजें हैं तो आप जीवन की पूर्ण क्षमता को जानेंगे। अगर आपमें बुद्धिए समझदारीए और काबिलियत हों तो भी आप जीवन की पूर्ण क्षमता को नहीं जानेंगेए क्योंकि उसके लिए आपको अपने अंदर स्थिरताए सहजता और संतुलन की जरूरत होगी।
इससे पहले कि हम उस भविष्य को संभालने की कोशिश करेंए जो है ही नहींए हमें सहजता और स्थिरता को हासिल करना पड़ेगा। अगर आपने इन दोनों चीजों को साध लिया तो बाकी चीजें तो अपने आप हो जाएंगी। अगर आप हर वक्त सहज और स्थिर हैंए तो सब कुछ अपने आप आपकी क्षमताओं और हालातों के मुताबिक होने लगेगा।
हालांकि इसमें बहुत सारे कारक होते हैंए लेकिन ये सभी कारक आपके फायदे के लिए काम करने लगेंगे। अगर आपके जीवन में ये दोनों चीजें.सहजता या स्थिरता नहीं हैंए तो आप देखेंगे कि एक दिन आप जोश में भरे घूमेंगेए जबकि अगले ही दिन टूटे और बिखरे हुए नजर आएंगे। तो इस के पहले कि हम अपना भविष्य तय करेंए उससे पहले हमें अपनी आज की जिंदगी में सहजता और स्थिरता लानी होगी।