श्रीनगर, 24 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर रविवार को सभी संबंधित विभागों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का निर्देश दिया।
अब्दुल्ला ने 27 अगस्त तक मध्यम से तीव्र वर्षा, बादल फटने, अचानक बाढ़ और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना समेत मौसम संबंधी पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि अब्दुल्ला ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि भारी बारिश के कारण कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है और नदियां एवं नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय अन्य विभागों के संपर्क में है। प्रभावित इलाकों में जल निकासी और जलापूर्ति एवं बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं की बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।’’
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अहम पुल क्षतिग्रस्त हो गया।