बैंकॉक, चार अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका की तीन-दिवसीय यात्रा के लिए थाइलैंड से शुक्रवार को रवाना हो गए, जहां वह पड़ोसी देश के साथ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और संपर्क में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
मोदी बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद श्रीलंका के लिए रवाना हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पहले ऐसे विदेशी नेता होंगे, जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका करेंगे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में ही राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला है।
मोदी आखिरी बार 2019 में श्रीलंका गए थे, हालांकि 2015 के बाद वह चौथी बार इस द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा पर जा रहे हैं।