नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी की निदेशकों की समिति ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बॉन्ड के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
पावरग्रिड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मंजूरी के अनुसार, बॉन्ड का आकार 1,500 करोड़ रुपये होगा। इसमें 4,500 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन शू’ विकल्प यानी अधिक अभिदान आने पर 4,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया है।
कंपनी ने कहा कि बॉन्ड 10 साल बाद सममूल्य पर भुनाए जा सकेंगे और ब्याज का भुगतान सालाना किया जाएगा।