हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं उर्वशी रौतेला

0
urvashi-rautela-brutally-trolled-as-she-reacts-to-charging-rs-one-crore-for-one-minute-001

कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। शायद यही वजह है कि वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

उर्वशी रौतेला लुक्स के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। ट्रोलर्स तो हमेशा उन पर निशाना साधे ही रहते हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत से उनका नाम जुड़ता रहता है लेकिन वह हमेशा इन खबरों की सच्‍चाई से इन्‍कार करती आईं हैं।

उर्वशी रौतेला ने महज 19 साल की उम्र में सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ (2013) से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई क्‍योंकि सनी देओल उम्र में उनसे 38 साल बड़े थे।

फिल्‍म इतिहास का लेखा जोखा रखने वाले कुछ जानकारों का मानना है कि दोनों के बीच उम्र का यह अंतर बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा एज गैप था।

‘सिंह साहब द ग्रेट’ (2013) के बाद उर्वशी ‘भाग जॉनी’ (2015), ‘सनम रे’ (2016), ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016), ‘हेट स्टोरी 4’ (2018) और ‘पागलपंती’ (2019) जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बदकिस्‍मती से ‘हेट स्टोरी 4’ (2018) के अलावा उनकी कोई भी फिल्‍म कामयाब नहीं हो सकी।

पुलिस सुधार जैसे मुद्दों को लेकर साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया पर रोशनी डालती, पिछले साल प्रदर्शित सुसी गणेशन की फिल्म ‘घुसपैठिया’ (2024) में विनीत कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के पुलिस ऑफिसर के किरदार में और उर्वशी रौतेला उनकी पत्नी के रोल में नजर आई थीं।  जबकि फिल्‍म में अक्षय ओबेरॉय खलनायक की भूमिका में हैं। फिल्‍म में पहली बार उर्वशी रौतेला ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया।

लेकिन उसके बाद हाल ही में रिलीज तेलुगु फिल्‍म ‘डाकू महाराज’ (2025) में जिस तरह से उर्वशी ने 34 साल बड़े एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ एक डांस नंबर में जो स्टेप किए वे लोगों को काफी अश्लील लगे। इसकी वजह से से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

उर्वशी की आने वाली फिल्‍मों में तेलुगु फिल्‍म ‘ब्‍लेक रोज’ और हिंदी फिल्‍म ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर 2’ काफी महत्‍वपूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *