लोस में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होना मुनंबम के लोगों के संपत्ति अधिकारों के लिए अहम कदम : चंद्रशेखर

0
24_03_2025-rajeev_chandrasekhar_23905158

तिरुवनंतपुरम, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा द्वारा विवादास्पद वक्फ़ संशोधन विधेयक पारित किए जाने का स्वागत करते हुए इसे मुनंबम सहित सभी नागरिकों के लिए संपत्ति के अधिकार को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि ‘तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित कांग्रेस सरकारों द्वारा दशकों तक पोषित की गयी’ वक्फ़ प्रणाली ने संवैधानिक अधिकारों को पूरी तरह से कुचल दिया है तथा व्यक्तियों को उनकी संपत्ति के उचित स्वामित्व से वंचित कर दिया है।

भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘यह संशोधन समानता बहाल करेगा, संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करेगा, तथा देश के विभिन्न भागों में प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने तथा सभी के लिए न्याय, निष्पक्षता और समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ’’

लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच और 12 घंटे से अधिक समय तक चर्चा करने के बाद देर रात करीब दो बजे वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को पारित कर दिया।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में वक्फ़ संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सरकार के इस कदम को मुस्लिम विरोधी बताने के कई विपक्षी सदस्यों के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को मुसलमानों को बांटने वाला बताया जा रहा है, जबकि सरकार इसके जरिए शिया, सुन्नी समेत समुदाय के सभी वर्गों को एक साथ ला रही है।

रीजीजू के जवाब के बाद सदन ने अनेक विपक्षी सदस्यों के संशोधनों को खारिज करते हुए 232 के मुकाबले 288 मतों से वक्फ़ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित किया। सदन ने मुसलमान वक्फ़ (निरसन) विधेयक, 2024 को भी ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

इस बीच, ‘मुनंबम भू संरक्षण समिति’ के बैनर तले 173 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे मुनंबम के लोग बृहस्पतिवार को खुशी से झूम उठे, क्योंकि लोकसभा ने बुधवार देर रात वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया।

‘‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’’ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जताई कि नया कानून लागू होने के बाद यह मुद्दा सुलझ जाएगा। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर ईसाई समुदाय के लोग हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि वे बृहस्पतिवार को जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन मौजूदा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

समिति के संयोजक जोसेफ़ बेनी ने कहा कि वे बहुत खुश हैं और साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विधेयक लागू होने पर उन्हें अपनी संपत्तियों पर राजस्व अधिकार मिल जाएगा।

लोकसभा में विधेयक पारित होने के तुरंत बाद, कोच्चि के पास मुनंबम तटीय क्षेत्र के लगभग 600 परिवारों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

लोगों को उम्मीद है कि वक्फ़ (संशोधन) विधेयक के कानून बनने के बाद उनकी जमीन पर वक्फ़ बोर्ड के दावे का मुद्दा हल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *