बार्सिलोना (स्पेन), 28 मार्च (एपी) फेरान टोरेस और दानी ओल्मो के शुरू में किए गए गोल की मदद से बार्सिलोना ने ओसासुना को 3-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपनी बढ़त मजबूत की।
कोच हांसी फ्लिक ने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को मैच के अंतिम क्षणों में मैदान पर उतारा। पोलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी फर्मिन लोपेज़ के क्रॉस पर हेडर से खूबसूरत गोल किया।
यह लेवांडोव्स्की का स्पेनिश लीग में वर्तमान सत्र का 23वां गोल था। वह लीग के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
इस जीत से बार्सिलोना 10 राउंड शेष रहते हुए रियाल मैड्रिड से तीन अंक और एटलेटिको मैड्रिड से सात अंक आगे हो गया है।