द्रमुक हमारा ‘एकमात्र दुश्मन’, समान विचारधारा वाले दल से हाथ मिलाने को तैयार: पलानीस्वामी

5lh3q0u4_e-palaniswami-aiadmk-pti_625x300_23_June_22

तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 27 मार्च (भाषा) अन्नाद्रमुक प्रमुख ए. के. पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अन्नाद्रमुक की “एकमात्र दुश्मन” द्रमुक है और पार्टी(अन्नाद्रमुक) किसी भी समान विचारधारा वाले दल के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है।

पलानीस्वामी की हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन की अटकलों को हवा दी है।

हालांकि उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनावी समझौते केवल चुनाव से पहले ही किए जाते हैं। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अब से करीब 11 महीने बाद होने हैं।

निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की अन्नाद्रमुक में पुनः शामिल होने की संभावना पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि उनके पूर्व सहयोगी पार्टी में जगह पाने के हकदार नहीं हैं।

उन्होंने ओपीएस के पार्टी में शामिल होने की किसी भी संभावना से इंकार किया।

गठबंधन पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव अगले वर्ष होने हैं और “गठबंधन होने पर हम निश्चित रूप से मीडिया को सूचित करेंगे।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां तक ​​अन्नाद्रमुक का सवाल है, द्रमुक के अलावा कोई भी हमारा दुश्मन नहीं है। चुनाव के समय हम सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाएंगे।”

दो दिन पहले नई दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई बैठक के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पलानीस्वामी ने दोहराया कि उन्होंने तमिलनाडु से संबंधित मुद्दों को उठाया था, जैसे कि मनरेगा सहित लंबित केंद्रीय धनराशि जारी करने की आवश्यकता।

विपक्ष के नेता ने कहा कि उन्होंने द्वि-भाषा नीति का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा, “हमने (शाह से) इस बात पर जोर दिया कि तमिलनाडु में द्वि-भाषा नीति जारी रहनी चाहिए।”