देश के शीर्ष सात शहरों में जनवरी-मार्च में कार्यालय स्थल पट्टा मांग 15 प्रतिशत बढ़कर 159 लाख वर्ग फुट: कोलियर्स

0
2025_3image_13_47_043014360office

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) देश के सात प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च में कार्यालय स्थल की सकल पट्टा मांग वार्षिक आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 159 लाख वर्ग फुट हो गए। एक साल पहले समान अवधि में यह 138 लाख वर्ग फुट रही थी।

रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को भारत के कार्यालय बाजार के आंकड़े जारी किए।

आंकड़ों के अनुसार, चालू तिमाही (जनवरी-मार्च) में बेंगलुरू में कार्यालय स्थल की सकल पट्टा मांग सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 45 लाख वर्ग फुट, चेन्नई में 93 प्रतिशत बढ़कर 29 लाख वर्ग फुट, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 32 प्रतिशत बढ़कर 33 लाख वर्ग फुट, मुंबई में 16 प्रतिशत बढ़कर 22 लाख वर्ग फुट और पुणे में 50 प्रतिशत बढ़कर 12 लाख वर्ग फुट हो गई।

हालांकि हैदराबार और कोलकाता में कार्यालय स्थल सकल पट्टा मांग में गिरावट दर्ज की गई। हैदराबाद में यह 41 प्रतिशत घटकर 17 लाख वर्ग फुट और कोलकाता में 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक लाख वर्ग फुट रह गई।

कोलियर्स के कार्यालय सेवा (भारत) के प्रबंध निदेशक अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2025 में आगे मांग में तेजी जारी रहेगी। इसे प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, विनिर्माण और बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्रों में अग्रणी कंपनियों की विस्तार योजनाओं से बल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *