लार्सन एंड टुब्रो को कतर एनर्जी एलएनजी से करीब 15,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला

0
2025_3image_13_52_553430890lt

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को कतर एनर्जी एलएनजी से अपने अपतटीय हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए बेहद बड़ा ठेका मिला है।

कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके को ‘‘बेहद बड़ा ठेका’’ बताती है।

लार्सन एंड टुब्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘विश्व की प्रमुख एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) कंपनी कतर एनर्जी एलएनजी ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन- एलटीईएच) को ‘नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट’ के लिए बेहद बड़ा ठेका दिया है।’’

एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, ‘‘ हम परियोजना क्रियान्वयन में नए मानक स्थापित करने के लिए तत्पर हैं। यह कतर की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएलजी) क्षेत्र में अग्रणि स्थिति को और मजबूत करेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *