नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने 245 मेगावाट क्षमता की नोख सौर परियोजना का वाणिज्यिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है। इसके साथ एनटीपीसी समूह की क्षमता 77,806.50 मेगावाट पर पहुंच गयी है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि राजस्थान में 245 मेगावाट क्षमता की नोख सौर पीवी परियोजना 26 मार्च, 2025 को रात 12:00 बजे से वाणिज्यिक रूप से परिचालन में आ गयी।
इसके साथ ही, एनटीपीसी की एकल और समूह आधार पर कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता अब क्रमशः 59,413 मेगावाट और 77,806.50 मेगावाट हो गई है।