गोटेनबर्ग , 23 अगस्त (भाषा) भारत की अवनि प्रशांत ने हिल्स ओपन गोल्फ के पहले दिन एक ओवर 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 21वां स्थान हासिल कर लिया ।
स्नेहा सिंह भी संयुक्त 21वें स्थान पर हैं । न्यूजीलैंड की मोमोका कोबोरी पहले दौर के बाद शीर्ष पर है जिन्होंने चार अंडर पार स्कोर किया ।
भारत की हिताशी बख्शी संयुक्त 48वें और प्रणवि उर्स संयुक्त 71वें स्थान पर है। अमनदीप द्राल संयुक्त 86वें , त्वेसा मलिक संयुक्त 107वें और वाणी कपूर संयुक्त 123 वें स्थान पर हैं ।