विलियमसन ने कहा, श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया है

0
AP03-05-2025-000296A-0_1741181771026_1741181790829

अहमदाबाद, 26 मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन का मानना ​​है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया है तथा शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने जैसी चुनौतियों से बड़ी अच्छी तरह से तालमेल बिठाया है।

अय्यर ने मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों पर नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 97 रन की मैच विजेता पारी खेली।

विलियमसन ने जिओ स्टार से कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया है। एक समय उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया जाता था लेकिन उन्होंने बड़ी अच्छी तरह से इससे सामंजस्य से बिठाया। उन्होंने अपने आगे के पांव पर वजन डालकर शॉर्ट पिच गेंदों का बड़ी खूबसूरती से सामना किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी सबसे बड़ी विशेषता आगे के पांव में तेजी से वजन को स्थानांतरित करने की क्षमता है जिससे उन गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है जो उन्हें कभी शॉर्ट और फिर फुल लेंथ गेंद करते हैं। वह मैदान के हर छोर पर शॉट लगाने में सक्षम है जिससे वह बेहद मजबूत बल्लेबाज बन जाता है।’’

विलियमसन ने अय्यर की गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई नाबाद 97 रन की पारी को बेजोड़ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक उच्च स्तर की पारी थी। वह पहली गेंद से ही हावी हो गए थे। उन्होंने गेंद को उसी जगह पर खेला जहां वह वास्तव में उसे हिट करना चाहते थे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *