सरकार ने टिकटॉक से रोक नहीं हटाई है : सूत्र

2025_8image_00_49_16627658100

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) सरकार ने चीनी सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ से रोक हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी।

कुछ लोगों द्वारा ‘टिकटॉक’ वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम होने के दावे के बाद विरोधाभासी रिपोर्ट सामने आने लगीं।

सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने टिकटॉक से रोक हटाने कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है।’’