शिवाजी महाराज से जुड़े सभी क्षेत्रों को भारत गौरव सर्किट से जोड़ा जाएगा: वैष्णव

0
993163d0d60ce878b23c36ca207530391666441744035427_original_

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित सभी क्षेत्रों को ‘भारत गौरव सर्किट ट्रेन’ से जोड़ा जाएगा।

रेल मंत्री ने प्रश्नकाल में शिवसेना के अरविंद सावंत के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही।

सावंत ने सरकार की ‘भारत गौरव ट्रेन’ नीति की सराहना करते हुए कहा कि इसमें रामायण यात्रा, दक्षिण भारत यात्रा, गर्वी गुजरात यात्रा समेत अनेक तीर्थ स्थलों की यात्राएं शामिल हैं।

उन्होंने पूछा कि क्या गर्वी गुजरात की तरह गर्वी महाराष्ट्र के विचार को ध्यान में रखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े सभी किलों को ‘भारत गौरव’ सर्किट से जोड़ने का कोई विचार है ?

उत्तर में वैष्णव ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए अत्यंत गौरव हो रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित सभी क्षेत्रों को ‘भारत गौरव सर्किट ट्रेन’ से जोड़ा जाएगा।’’

भारतीय रेलवे ने 23 नवंबर 2021 को ‘भारत गौरव ट्रेन’ नीति जारी की, जिसका उद्देश्य पर्यटक सर्किट ट्रेनों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *