इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी को मिला 733 करोड़ रुपये का ठेका

0
suzlon_energy_share_price_suzlon_energy_target_pri_1728983583219_1728983583453

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) इन्सोलेशन एनर्जी की अनुषंगी कंपनी इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 733.04 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह ठेका वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाएगा।

इन्सोलेशन एनर्जी के अनुसार, उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 733.04 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे बड़ा एकल बिक्री ठेका हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *