अखिलेश को सपा सरकार की सुरक्षा हेल्पलाइन से राजस्थान की महिलाओं को मदद मिलने की उम्मीद

0
12_08_2024-akhilesh_yadav_2_23776873_m

लखनऊ, 19 मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए ‘1090’ महिला सुरक्षा मॉडल को अब राजस्थान सरकार भी अपना रही है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उम्मीद जताई कि यह पहल राजस्थान में महिलाओं के लिए एक प्रभावी और सार्थक सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करेगी।

उन्होंने लिखा, ‘‘सपा के शासनकाल में ‘महिला सुरक्षा’ के लिए समर्पित ‘1090’ मॉडल को अब राजस्थान सरकार अपना रही है। आशा है इससे राजस्थान में नारी की सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावकारी और सार्थक व्यवस्था तैयार होगी।’’

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार के दौरान उत्पीड़न या संकट का सामना करने वाली महिलाओं को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए ‘1090’ महिला सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पीडीए के आंदोलन में आधी आबादी के रूप में स्त्री हमेशा महत्वपूर्ण रही है, इसीलिए समाजवादी सरकार में हर बालिका, युवती और नारी में सुरक्षा के भाव और उनमें आत्मविश्वास का संचार करने के लिए ऐसे सुरक्षात्मक क़दम उठाए गये थे। सकारात्मक काम, सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरणा बनते हैं, समाज को समर्पित सपा के कामों की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है।’’

पीडीए शब्द यादव ने राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान गढ़ा था जिसमें ‘पिछड़े’ (पिछड़े), दलित और अल्पसंख्यक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *