देहरादून, 18 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागों को निर्देश दिया है कि सरकारी अधिसूचनाओं और उद्घाटन पट्टिकाओं में हिंदू कैलेंडर के अनुसार तारीख और महीने का उल्लेख किया जाए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उदाहरण के लिए, 18 मार्च 2025 का हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्ल चतुर्थी, विक्रम संवत 2082, शक संवत 1946, फाल्गुन 27 के रूप में उल्लेख किया जाएगा।
धामी ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी करने को कहा है, ताकि भविष्य में सभी सरकारी और राजपत्र अधिसूचनाओं, शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं में विक्रम संवत और हिंदू महीने जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष के साथ तिथि और वर्ष को शामिल किया जा सके।