नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसे आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर विभाग से 45.6 करोड़ रुपये की कर मांग मिली है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को इस संबंध में 18 मार्च, 2025 को एक आकलन आदेश मिला।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस आदेश में, आयकर अधिकारी ने आयकर रिटर्न में घोषित कंपनी की आय में कुछ अन्य आय जोड़ दी है, जिसके चलते कुल 4,559.60 लाख रुपये कर मांग की गई है।’’
कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ उचित अधिकारियों के सामने अपील दायर करेगी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट ने कहा कि उसका ‘‘यह मानना है कि मांग भ्रामक, कानूनी रूप से नहीं टिकने वाली है और आगे की कार्यवाही के दौरान इसे खारिज कर दिया जाएगा।’’
कंपनी ने कहा कि इस घटनाक्रम से उसकी वित्तीय स्थिति या परिचालन पर किसी भी तरह का महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।