नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां नीदरलैंड के अपने समकक्ष रूबेन बर्केलमैन्स से मुलाकात की और हिंद-प्रशांत तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों सहित व्यापक विषयों पर चर्चा की।
सिंह ने कहा कि दोनों नेता द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को “और अधिक गहरा तथा उन्नत” बनाने के लिए तत्पर हैं।
रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने पोत निर्माण, उपकरण और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की, जिससे दोनों देशों के कौशल, प्रौद्योगिकी में तालमेल को अधिकतम किया जा सके।
सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नयी दिल्ली में नीदरलैंड के युवा और गतिशील रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमने भारत-नीदरलैंड रक्षा सहयोग के पूरे दायरे की समीक्षा की। हम अपनी रक्षा साझेदारी को और गहरा करने और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। हमारी चर्चा के क्षेत्रों में रक्षा, साइबर सुरक्षा, हिंद-प्रशांत और कृत्रिम बुद्धिमता जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियां शामिल थीं।”
बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, सूचना आदान-प्रदान, हिंद-प्रशांत और नयी एवं उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
उन्होंने संबंधित रक्षा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थानों और संगठनों को जोड़ने के अलावा एआई और संबंधित प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर भी चर्चा की।