ममता ने दिग्गज उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल के निधन पर शोक जताया

seqesaz

कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल के निधन पर शुक्रवार को गहरा दुख व्यक्त किया।

लॉर्ड स्वराज पॉल का बृहस्पतिवार शाम लंदन में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक लॉर्ड पॉल हाल ही में बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ममता ने लॉर्ड पॉल को ‘‘एक बड़ा कारोबारी, परोपकारी और कोलकाता से गहरे संबंध रखने वाले वैश्विक भारतीय प्रवासी समुदाय का प्रतीक’’ बताया।

उन्होंने लॉर्ड पॉल के साथ अपने व्यक्तिगत परिचय को याद करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं उन्हें अच्छी तरह जानती थी और मुझे उनका स्नेह मिला। हमने बंगाल के विकास के लिए संयुक्त प्रयासों पर बातचीत की थी।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लंदन स्थित उद्योगपति के शोक संतप्त परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मैं उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और उनके पूरे परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’