उदयपुर (राजस्थान), 18 मार्च (भाषा) मर्सिडीज-मेबैक के प्रमुख डेनियल लेस्को ने मंगलवार को कहा कि भारत में मेबैक श्रृंखला के वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच बाजारों में शामिल होने की क्षमता है, क्योंकि देश में उच्च श्रेणी के लक्जरी वाहनों की मांग में लगातार वृद्धि होने की संभावना है।
मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल भारत में मेबैक खंड की बिक्री में 140 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की और यह 500 से अधिक इकाइयों तक पहुंच गई।
लक्जरी कार विनिर्माता ने मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम श्रृंखला को पेश कर देश में अपनी श्रृंखला का विस्तार किया है। इसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस मॉडल की आपूर्ति अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।
लेस्को ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि भारत इस ब्रांड के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है, क्योंकि यहां लोगों में ‘लक्जरी’ जीवनयापन की भावना विकसित हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत पहले से ही वैश्विक स्तर पर मेबैक के लिए शीर्ष 10 बाजारों में शामिल है और भविष्य में इसमें और भी वृद्धि की संभावना है। हमारा मानना है कि भारत में निश्चित रूप से वैश्विक स्तर पर मेबैक के लिए शीर्ष पांच बाजारों में शामिल होने की क्षमता है।’’
लेस्को ने बताया कि वर्तमान में चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे बाजार वैश्विक स्तर पर ब्रांड की बिक्री में अग्रणी हैं।
भारत को ब्रांड के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में भविष्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह देखकर बेहद खुशी हुई कि भारतीय ग्राहकों में ब्रांड की छवि कितनी अच्छी है। यह बिक्री के आंकड़ों में भी झलकता है।’’
मर्सिडीज-बेंज इंडिया, मर्सिडीज-मेबैक मॉडल का विविध खंड पेश करती है, जिसमें एस 680 नाइट सीरीज, जीएलएस 600 नाइट सीरीज, ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज, ईक्यूएस एसयूवी और स्थानीय रूप से निर्मित एस 580 लिमोसिन शामिल हैं।