लंदन, 17 मार्च (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है ।
ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है ।
मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ यह सख्त नहीं है । मैं इससे सहमत हूं । कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं । इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है ।बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं ।’
ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए ।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे मोईन ने कहा ,‘‘ उसे भूल जाइये , अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो । मैं इस नियम से सहमत हूं ।’’