वाशिंगटन, 18 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ (राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) में स्वतंत्रता की घोषणा से संबंधित एक प्रति लगाई है। इसको लेकर उनके द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की गईं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रिपब्लिकन राष्ट्रपति के आधिकारिक खाते से सोमवार को दो तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें ऐतिहासिक दस्तावेज की फ्रेम की हुई प्रति ‘रिजोल्यूट डेस्क’ के पास दीवार पर लगी दिखाई देती है।
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह प्रति कहां से आई तथा इसे कब स्थापित किया गया।
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के अनुरोध पर नेशनल आर्काइव्स ने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास और कार्यालय) को स्वतंत्रता की घोषणा वाली यह प्रति सौंपी है। इसे ओवल ऑफिस में प्रदर्शित किया गया है, जहां इसे सावधानीपूर्वक संरक्षित रखा जाएगा।’’
व्हाइट हाउस और नेशनल आर्काइव्स ने उन संदेशों का जवाब नहीं दिया जिनमें पूछा गया था कि दस्तावेज़ का कौन सा संस्करण व्हाइट हाउस में है।
ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘‘ओवल ऑफिस में स्वतंत्रता की घोषणा।’’ हालांकि इन शब्दों के अलावा उनके पोस्ट में कुछ अन्य नहीं लिखा था।