मुख्यमंत्री ममता ने शिक्षाविद गायत्री चक्रवर्ती को होलबर्ग पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी

0
170497-wngwwidzfg-1645590772

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रोफेसर गायत्री चक्रवर्ती स्पिवक को मानविकी और सामाजिक विज्ञान में सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक ‘होलबर्ग प्राइज- 2025’ के लिए चुने जाने पर सोमवार को बधाई दी।

साहित्यिक परिकल्पना एवं दर्शन के क्षेत्र में स्पिवक के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा कि वह पश्चिम बंगाल के कुछ दूरदराज के गांवों में गरीब-हितैषी स्वैच्छिक सेवाओं के साथ स्पिवक के लंबे और निरंतर जुड़ाव से प्रभावित हैं।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं हमारी प्रोफेसर गायत्री चक्रवर्ती स्पिवक को एक और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने पर बधाई देती हूं।’’

कोलकाता में जन्मी स्पिवक (82) कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और कलकत्ता विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं।

कोलंबिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, होलबर्ग पुरस्कार सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शोध पुरस्कारों में से एक है, जिसकी राशि लगभग 540,000 अमेरिकी डॉलर है।

यह पुरस्कार मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कानून या धर्मशास्त्र में उत्कृष्ट शोध के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना और वित्तपोषण नॉर्वे सरकार द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *