स्पाइसजेट ने कहा, संस्थापक अजय सिंह एयरलाइन में 294 करोड़ रुपये निवेश करेंगे

0
spice-730_1603388856

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसके संस्थापक अजय सिंह वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलकर प्रवर्तक समूह इकाई के जरिये एयरलाइन में 294 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।

इसके बाद एयरलाइन में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 33 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।

सिंह एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भी हैं। वह प्रवर्तक समूह की कंपनी स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के जरिये धन डालेंगे।

स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि सिंह 13,14,08,514 वारंट को समान संख्या में इक्विटी शेयरों (13.14 करोड़ इक्विटी शेयर) में बदलकर कंपनी में 294.09 करोड़ रुपये डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *