जेलेंस्की ने यूक्रेन के नए ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ की नियुक्ति की

2024-02-08T161320Z_999505589_RC2GY5ARFN8H_RTRMADP

कीव, 17 मार्च (एपी) रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ नियुक्त किया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है।

ह्नातोव ने फरवरी 2024 से इस पद को संभाल रहे अनातोली बारहिलेविच की जगह ली। ‘जनरल स्टाफ’ ने रविवार को अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल के जरिए नियुक्ति की घोषणा की।

यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा, ‘‘हम यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं की युद्ध प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए उसमें व्यवस्थित रूप से बदलाव कर रहे हैं।’’

बारहिलेविच अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय में ‘जनरल इंस्पेक्टर’ के तौर पर काम करेंगे। उमेरोव ने इस बात पर जोर दिया कि बारहिलेविच ‘‘टीम का हिस्सा बने रहेंगे’’, सैन्य मानकों पर नजर रखेंगे और सेना में अनुशासन को मजबूत करेंगे।

ओलेक्सांद्र सिर्स्की यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘कमांडर-इन-चीफ’ बने रहेंगे।

जेलेंस्की ने 2022 में रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से यूक्रेन की सरकार और सेना में कई बदलाव किए हैं।