संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी मिली, प्रशंसकों ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

0
ar-rahman

चेन्नई, 16 मार्च (भाषा) संगीतकार ए आर रहमान को शरीर में पानी की कमी के कारण रविवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रहमान के परिवार ने यह जानकारी दी।

रहमान के प्रबंधक सेंथिल वेलन ने बताया कि रहमान (58) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वह घर आ गए हैं।

इससे पहले उनकी बहन ए आर रिहाना ने उन खबरों का खंडन किया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रिहाना ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी और पेट संबंधी समस्या थी।’’

दो बार ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता, जिन्हें “रोजा”, “दिल से”, “एंथिरन” और “स्लमडॉग मिलियनेयर” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

रहमान के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी।

वेलन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह (रहमान) घर वापस आए हैं। वह पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था… चिकित्सकों ने कुछ जांच कीं और सबकुछ सामान्य था।’’

रहमान की पत्नी सायरा बानो, जिन्होंने नवंबर में 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद संगीतकार से अलग होने की घोषणा की थी, ने भी रहमान के लिए शुभकामना संदेश लिखा।

सायरा बानो ने एक बयान में कहा, ‘‘ए आर मेरी प्रार्थनाओं में हैं और मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। इस कठिन समय में मैं उनके साथ हूं, मैं भी अपनी सर्जरी से उबर रही हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

एक ऑडियो बयान में उन्होंने मीडिया से कहा कि वे उन्हें रहमान की पूर्व पत्नी न कहें, क्योंकि वे अलग हुए हैं, ‘‘तलाक नहीं’’ लिया है।

सायरा बानो ने कहा, “हम अब भी पति-पत्नी हैं। बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हो गए हैं, क्योंकि पिछले दो वर्ष से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें तनाव नहीं देना चाहती थी। मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी ‘पूर्व पत्नी’ न कहें। मैं उनके परिवार समेत सभी से अनुरोध करती हूं कि उन्हें कोई तनाव न दें और उनका खयाल रखें।’’

इससे पहले, रहमान के बेटे ए आर अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रीम्स रोड द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन की एक तस्वीर साझा की।

बुलेटिन में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रहमान ‘‘शरीर में पानी की कमी के लक्षणों के बाद अस्पताल आए थे, नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।’’

इस बीच, प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर रहमान के जल्द स्वस्थ होने के संदेश साझा किए।

एक प्रशंसक ने ‘एक्स’ पर कहा,‘‘जल्दी स्वस्थ हो जाइए… थलाइवरैया…’’

एक अन्य प्रशंसक ने कहा,‘‘ रहमान भाई जल्द स्वस्थ हो जाइए। हमारी दुआएं आपके साथ हैं।

इससे पहले, रहमान के अस्पताल मे भर्ती होने संबंधी खबरें आने पर अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी साझा की थी।

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे सभी प्यारे प्रशंसकों, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता शरीर में पानी की कमी के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित जांच कराईं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है।’’

अमीन ने लिखा, ‘‘आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। हम आपकी चिंता और निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं। आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!’’

रहमान की बेटियों खतीजा रहमान और रहीमा रहमान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही बयान और मेडिकल बुलेटिन साझा किये।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।’’

रहमान की आगामी फिल्मों में “लाहौर 1947”, “ठग लाइफ़” और “तेरे इश्क में” शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *