मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री जीती, हैमिल्टन दसवें स्थान पर

0
2024-07-20T153326Z_412982161_UP1EK7K177ODQ_RTRMADP_3_MOTOR-F1-HUNGARY

मेलबर्न, 16 मार्च (एपी) मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने वर्षाबाधित आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री जीत ली जबकि रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन मामूली अंतर से चूक गए ।

फेरारी के लिये पदार्पण करने वाले सात बार के चैम्पियन लुईस हैमिल्टन निराशाजनक दसवें स्थान पर रहे ।

सत्र की पहली रेस 2010 के बाद पहली बार मेलबर्न में बारिश के बीच आयोजित की गई । वेरस्टाप्पेन पहला स्थान पाने से 0.865 सेकंड से चूक गए । मर्सीडीज के जॉर्ज रसेल तीसरे स्थान पर रहे ।

मैकलारेन ने आस्ट्रेलिया ग्रां प्री में 12वीं बार जीत दर्ज करके फेरारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा । उसके दूसरे ड्राइव आंद्रिया किमि एंटोनेली पांचवें स्थान पर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *