‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आएंगी प्रणाली राठौड़ ?

0
pranali-rathod

एकता कपूर व्‍दारा निर्मित, सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा ‘कुमकुम भाग्य’ एक बेहद पॉपुलर टीवी शो रहा है। शो के शुरूआती एपीसोड्स में शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा लीड रोल में नजर आए थे। ये सीजन जबरदस्त हिट हुआ था।

इसके बाद शो की कहानी शिफ्ट होकर मुग्धा चाफेकर और कृष्णा कौल पर आ गई। दोनों की ऑन स्‍क्रीन कैमिस्ट्री को शो में काफी सराहा गया। फिर शो में तीसरी बार जेनरेशन लीप आया और कहानी में अबरार काजी और राची शर्मा लीड रोल में नजर आए।

हाल ही में इस शो के नए सीजन का जो प्रोमो जारी हुआ है उसमें दिखाया गया कि पूर्वी की मौत हो जाती है और शो की कहानी पूर्वी की बेटी प्रार्थना पर फोकस हो जाती है। इससे साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर से इस शो में लीप आने वाला है।

शो के इस नए सीजन में लीड रोल कौन निभाएगा, इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को कास्ट किया जा रहा है और वह शो में प्रार्थना का रोल निभाएंगी।

प्रणाली राठौड़ शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर्षद चोपड़ा के अपोजिट अक्षरा के रोल में नजर आई थीं। शो में हर्षद संग उनकी जोड़ी खूब जमी थी। फैंस ने इस जोड़ी को बहुत पसंद किया था।  

प्रणाली के ‘कुमकुम भाग्य’ में आने की खबरों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। शो के मेल लीड के लिए ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’ फेम एक्‍टर अक्षय बिंद्रा का नाम सामने आ रहा है।

इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि  प्रणाली राठौड़ टीवी शो ‘झनक’ में एक बार बार फिर हर्षद के अपोजिट नजर आ सकती हैं।  खबरों के मुताबिक, ‘झनक’  में लीप आने वाला है और इसके बाद की लीड कास्ट के लिए प्रणाली को अप्रोच करने की खबरें हैं हालांकि, इस अपडेट को लेकर फिलहाल ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *