शाह पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे अहम बैठक

0
66d7049cda142-amit-shah--government-of-india--north-east-034411476-16x9

गुवाहाटी, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह लेने वाली भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

शाह ने शनिवार की रात मिजोरम में बिताई जहां उन्होंने असम राइफल्स के एक कार्यक्रम में भाग लिया।

अधिकारियों ने बताया कि शाह दिन की शुरुआत कोकराझार के दौरे से करेंगे जहां वह ‘ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन’ (एबीएसयू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

एबीएसयू ऐतिहासिक बोडो शांति समझौते का एक हस्ताक्षरकर्ता था। इस समझौते पर पांच साल पहले हस्ताक्षर किए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह असम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के लिए दोपहर में गुवाहाटी पहुंचेंगे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में मणिपुर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। मणिपुर में पिछले महीने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद से राष्ट्रपति शासन लागू है।

उन्होंने बताया कि बैठक में प्रत्येक राज्य बीएनएस के कार्यान्वयन में अब तक की गई प्रगति की जानकारी देगा।

शाह रात में नयी दिल्ली रवाना होंगे। वह शुक्रवार रात असम पहुंचे थे और उन्होंने शनिवार को मिजोरम के लिए उड़ान भरने से पहले गोलाघाट में पुनर्निर्मित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *