अंतरिक्ष में गोपनीय अभियान पर रवाना हुआ एक और अमेरिकी सैन्य ‘मिनी शटल’

swe4redsz

वाशिंगटन, 22 अगस्त (एपी) अंतरिक्ष में गोपनीय प्रयोग करने के लिए बृहस्पतिवार रात एक और अमेरिकी सैन्य ‘मिनी शटल’ प्रक्षेपित हुआ।

स्पेसएक्स द्वारा प्रक्षेपित, इस अंतरिक्ष यान ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से अकेले ही उड़ान भरी। यह, एक्स-37बी नामक परीक्षण यान की आठवीं ऐसी उड़ान है। यूएस स्पेस फोर्स के अनुसार, यह बिना जीपीएस के लेज़र संचार और सुरक्षित नौवहन का परीक्षण करेगा।

अभी स्पष्ट नहीं है कि यह मिनी शटल कब तक अंतरिक्ष में रहेगा। आखिरी एक्स-37बी यान मार्च में जमीन पर लौटने से पहले लगभग एक साल तक पृथ्वी की परिक्रमा करता रहा था। पूर्ववर्ती अभियान महीनों से लेकर वर्षों तक चले हैं।

बोइंग निर्मित पुन: प्रयोज्य अंतरिक्ष यान को पहली बार 2010 में प्रक्षेपित किया गया था। यह नौ मीटर लंबे होते हैं और इनके धातु से बने पंखों का फैलाव लगभग साढ़े चार मीटर होता हैं।