वेस्ट गोदावरी, 15 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत सरकार अगले 23 वर्ष में आंध्र प्रदेश को देश का शीर्ष राज्य बनाने की जिम्मेदारी लेगी।
मुख्यमंत्री ने तनुकू में स्वच्छता पर एक ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अगले 23 वर्ष में आंध्र प्रदेश को देश में नंबर एक बनाना तेदेपा सरकार की जिम्मेदारी है। हम इसकी नींव रखेंगे और योजनाओं को सावधानीपूर्वक लागू करेंगे।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि तेदेपा सरकार विकास, कल्याण और सुशासन के माध्यम से राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाएगी।
नायडू ने दावा किया कि 2019 और 2024 के बीच पिछली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार के कथित कुशासन के कारण आंध्र प्रदेश पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।
तेदेपा सुप्रीमो ने कहा कि इस कर्ज के बोझ तले दबे राज्य को ब्याज का भुगतान करना है, मूलधन का भुगतान करना है, राजस्व उत्पन्न करना है और लोगों की चिंताओं का समाधान करना है।
नायडू ने कहा कि लोगों ने बेहतर शासन की उम्मीद में अन्य दलों को वोट दिया लेकिन अगर वह 2004 और 2019 में चुने गए होते तो राज्य ‘अधिक ऊंचाइयों को छू सकता था’।
इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा मई में ‘तल्लिकी वंदनम’ योजना शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चे को सालाना 15,000 रुपये दिए जाएंगे।
‘तल्लिकी वंदनम’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चुनावी वादे ‘सुपर सिक्स’ के तहत एक वादा है।