सिंगापुर, 15 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी शनिवार को यहां लिव गोल्फ सिंगापुर टूनामेंट के दूसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलने से संयुक्त 31वें स्थान पर खिसक गए।
वहीं डस्टिन जॉनसन और जोक्विन निमान खिताब के मुख्य दावेदार बने हुए हैं।
लाहिड़ी ने सातवें होल में बर्डी से शुरूआत की, आठवें में डबल बोगी कर बैठे। उन्होंने फिर 16वें और 17वें होल में बोगी कर दी। पर 18वें होल में बर्डी लगाई और अपने अंतिम सातवेंहोल में भी एक बर्डी लगाई।
इस तरह वह 54 खिलाड़ियों में संयुक्त 31वें स्थान पर बने हुए हैं।