नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार निवारक, उपचारात्मक और पुनर्वास संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
नड्डा ने यहां भारत मंडपम में तीसरे ‘इंटरनेशनल सिम्पोजियम ऑन हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट’ (आईएसएचटीए 2025) का उद्घाटन करते हुए भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत बनाने और सभी के लिए सुलभ व सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता व प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्यों के अनुरूप एक कुशल, न्यायसंगत और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य प्रणाली बनाने के लिए साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को आगे बढ़ाने में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
नड्डा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो निवारक, उपचारात्मक और पुनर्वासात्मक है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा पर जोर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 22 अत्याधुनिक एम्स स्थापित किए जा चुके हैं और एमबीबीएस और एमडी सीटों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई है, साथ ही पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण में भी वृद्धि हुई है।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के भारतीय कार्यालय और सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट (सीजीडी) के सहयोग से किया गया था।
इस वर्ष संगोष्ठी का विषय ‘ब्रिजिंग एविडेंस टू पॉलिसी: हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट फॉर एफोर्डेबल हेल्थकेयर’ था।