प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के बजाय निवेशकों को गुजरात की ओर आकर्षित किया: रेड्डी

revanth-reddy-292107742-16x9_0

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को गुजरात में ‘कल्याणकारी मॉडल’ का अभाव होने का दावा करते हुए देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद अपने गृह राज्य को बढ़ावा देने के लिए नरेन्द्र मोदी की आलोचना की।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी संतुलित राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के बजाय निवेशकों को गुजरात की ओर आकर्षित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने यहां ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025’ में कहा, ‘‘भले ही मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वह देश के सभी हिस्सों में निवेश लाने में मदद नहीं कर रहे हैं। जो कोई भी भारत आता है, प्रधानमंत्री उसे गुजरात जाकर निवेश करने के लिए कहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में कोई कल्याणकारी मॉडल नहीं है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ न कुछ विकास दिखाकर नरेन्द्र मोदी ने वहां निवेश आकर्षित किया था।’’

रेड्डी ने राज्यों के विकास मॉडल के बीच अंतर करने के लिए क्रिकेट का उदाहरण दिया और गुजरात के दृष्टिकोण को ‘‘टेस्ट’’ मॉडल बताया, जबकि तेलंगाना की रणनीति को अधिक गतिशील ‘‘ट्वेंटी-20’’ मॉडल बताया।

रेड्डी ने अपने त्रि-आयामी दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘मेरा मॉडल विकास, कल्याण और सुशासन है। ये तीन हमारे मुख्य क्षेत्र हैं।’’

दोनों राज्यों के बीच बुनियादी ढांचे की तुलना करते हुए रेड्डी ने सवाल किया, ‘‘क्या अहमदाबाद में बाहरी रिंग रोड है? क्या हैदराबाद से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उसके पास कोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है? क्या उसके पास फार्मा निवेश, आईटी निवेश है? गुजरात में क्या है?’’

तेलंगाना की दवा उत्पादन क्षमता पर प्रकाश डालते हुए रेड्डी ने कहा कि देश भर में लगाए गए कोविड-19 टीकों में से एक तिहाई राज्य में निर्मित किए गए थे।