मैंने ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके सर्वोच्च नेता को पत्र भेजा है : ट्रंप

donald-trump-usa-world-news_b244cc39b9c4fd1de1dabf5d8ff37188

वाशिंगटन/दुबई, सात मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम में तेजी को लेकर उसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को एक पत्र भेजा है।

हालांकि, खामनेई की ओर से इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की गई है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ‘फॉक्स बिजनेस न्यूज’ द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की और कहा कि उन्होंने ईरानी नेताओं को पत्र लिखा है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है, ‘मुझे उम्मीद है कि आप बातचीत करेंगे क्योंकि अगर हमें सैन्य रूप से आगे बढ़ना पड़ा, तो यह एक भयानक स्थिति होगी’।’’

ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने यह पत्र ‘‘कल’’ भेजा था।

यह साक्षात्कार बृहस्पतिवार को किया गया था।

व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणियों की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के नेताओं को परमाणु समझौते पर बातचीत करने के लिए एक पत्र भेजा है।

ट्रंप का पूरा साक्षात्कार रविवार को प्रसारित किया जाएगा।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने ट्रंप की टिप्पणियों से जुड़ी एक खबर दी। हालांकि, 85 वर्षीय खामेनेई के कार्यालय से तत्काल कोई बयान नहीं आया।