नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च से मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे और इस देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी।
मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर द्वीपीय देश की यात्रा पर जाएंगे।