रोम, सात मार्च (एपी) ‘डबल निमोनिया’ (गंभीर श्वसन संक्रमण) से जूझ रहे पोप फ्रांसिस ने एक ‘ऑडियो’ संदेश जारी करके लोगों का उनकी प्रार्थनाओं के लिए ‘दिल से’ आभार व्यक्त किया।
पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस (88) बीमारी की वजह से काफी कमजोर हो गए हैं। बृहस्पतिवार को प्रसारित उनका यह ‘ऑडियो’ संदेश अस्पताल में भर्ती होने के बाद से पहला सार्वजनिक संबोधन है।